मैनाटांड़/ इनरवा. नेपाल सीमावर्ती मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रवि कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर गोरौल थाना के गोरौल चौक के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार बुलेट बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गई. जिससे बुलेट बाइक पर सवार सब इंस्पेक्टर रवि कुमार (30) की मौत हो गई. मृतक रवि कुमार मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा चिकसौरा थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुर डीह के रहने वाले थे. 2019 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. इधर भंगहा थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि रवि कुमार नवंबर वर्ष 2024 में बेतिया जिला की भंगहा थाने में पदस्थापित हुए थे. बताया जाता है कि तीन मार्च को छुट्टी लेकर अपने घर ग्राम महेशपुर डीह गये थे. उनकी मौत से पूरे पुलिस विभाग और भंगहा थाना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मौत की सूचना पाकर परिवार वाले हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचे हैं. जहां पर मां सुषमा देवी, बड़ा भाई सुजीत कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मां बार-बार बेहोश हो जा रही है. मां सुषमा देवी ने बताया कि पिता देवेंद्र प्रसाद अशोक 10 वर्ष पूर्व मुझे अकेला छोड़कर चले गए थे. आज मेरा बेटा रवि कुमार भी मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़कर चला गया. रवि कुमार के परिवार में माता सुषमा देवी के साथ बड़े भाई सुजीत कुमार और उनकी दो बहने हैं. दोनों बहनों की शादी हो गई है जबकि बड़े भाई सुजीत कुमार भी अविवाहित ही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क हादसे में दरोगा की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर appeared first on Naya Vichar.