मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा एक बार फिर से ठप हो गयी है. इसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्स-रे सेवा पुन: कब बहाल होगी इसकी जानकारी किसी से नहीं मिल रही है. इसके कारण मरीजों को एक्स-रे के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार को कई मरीज एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल के बाहर इधर-उधर एक्स-रे की दुकान खोज रहे थे. जब मरीजों से पूछा गया कि अंदर में तो यह व्यवस्था मुफ्त मिल रही है तो बाहर क्यों खर्च कर रहे है. इस पर मरीज ने बताया कि एक्स-रे कक्ष में ताला लटका हुआ है. पत्रकारों की टीम जब एक्स-रे कक्ष के समीप पहुंची तो कक्ष में ताला लगा था. जबकि कक्ष के पास ही एक सूचना चिपका दी गयी थी. जिस पर तकनीकी खराबी के कारण एक्स-रे सेवा तत्काल बंद रहेगी. मशीन ठीक होने के बाद पूर्व की भांति एक्स-रे संचालित हो सकेगा. यह सूचना है. बताया गया कि एक्स-रे सेवा बुधवार से ही यहां ठप है. इसके कारण मरीजों को दो दिनों से एक्स-रे के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार ने बताया कि बुधवार को एक्स-रे करने वाले तकनीशियन ने मशीन में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी. एक्स-रे मशीन को ठीक करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ के शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा ठप appeared first on Naya Vichar.