नया विचार
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में अब इलाज के लिए आने वाले मरीज के भर्ती होने पर उनके परिजनों को अन्य स्थानों पर रात नहीं बितानी पड़ेगी। क्योंकि अब मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए अस्पताल कैंपस में ही एक मॉडर्न गेस्ट हाउस बनाया गया है। जिसमें ठहरने के लिए अस्पताल की ओर से निर्धारित राशि जमा कर रूम बुक कराया जा सकता है। बताया जाता है कि सेंट्रल ड्रग स्टोर के समीप ऊर्जा विभाग न के सीआरएस फंड से जी-4 बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। मंगलवार को निर्माण एजेंसी ने इस नवनिर्मित भवन को अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर कर दिया। अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि इस गेस्ट हाउस में मरीजों के परिजन को सस्ते दर पर ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी। 30 रुपए शुल्क में ठहरने के लिए बेड मिलेगा। इसके अलावा 30 रुपए में भोजन और 15 रुपए में नाश्ता मिलेगा।