किशनगंज . 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के पहले दिन रविवार को सदर अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. बल्ड डोनेशन कैंप रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाया गया. ब्लड डोनेशन कैम्प में जिले के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान की प्रक्रिया आगे चल रही थी. इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार आदि ने रक्तदान किया. एसपी सागर कुमार ने कहा कि रविवार से पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है जिसमें अलग अलग तिथियों में विभिन्न कार्यक्रम के साथ ब्लड डोनेशम कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान समय पर जरूरतमन्दों के लिए वरदान साबित होता है. हो सके तो हर एक को रक्तदान करना चाहिए.एसपी ने कहा कि 27 फरवरी तक स्त्री सशक्तिकरण कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने भी अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर सदर अस्पताल के कर्मी अशोक कुमार झा, रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सदर अस्पताल में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप appeared first on Naya Vichar.