बेलसंड. रामनवमी एवं इद पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ ललित राही एवं एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर आश्वस्त किया. अधिकारी द्वय ने कहा कि अपवाह पर ध्यान नहीं देना है. अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्त की गयी है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज पर कारवाई की जाएगी. नवरात्रि के अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मौके पर बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रंधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, जगन्नाथ कुशवाहा, सुशील वर्मा, ज़ुबैर आलम, शौकत अली, काजिम, विश्वनाथ राय व नवीन कुमार मोनू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सद्भावपूर्वक मनायें पर्व, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर appeared first on Naya Vichar.