खगड़िया. जमीन फर्जीवाड़ा मामले में संलिप्त सन्हौली मौजा के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी कमलेश प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. सन्हौली मौजा अंचल राजस्व कर्मी कमलेश का वर्तमान समय में पदस्थापन बेलदौर अंचल में था. राजस्व कर्मी कमलेश का नवीन कुमार गुप्ता के साथ मिली भगत से सन्हौली में फर्जी जमाबंदी कायम करने संबंधी आरोप लगने के बाद राजस्व अधिकारी शंभू कुमार द्वारा चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चित्रगुप्त नगर थाना में थाना कांड संख्या 32/25 दिनांक 23 मार्च 2025 दर्ज कराया गया है. श्री सिंह का यह आचरण बिहार प्रशासनी सेवक आचार नियमावली, 1976 के नियम 03 (I) के प्रतिकूल है. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि प्रशासनी सेवकों द्वारा किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और कानूनी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय प्रेसवार्ता कर पत्रकार पेंशन सम्मान योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए ठाठा में एनएच किनारे जमीन चिन्हित कर लिया गया है. जल्दी ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित किये जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने अलौली घाट पर पुल निर्माण मई जून में शुरु किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. डीएम ने मनरेगा, जन जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला गंगा समिति के अलावे शहर के स्टेशन रोड निर्माण की जानकारी दी. वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा फर्जीवाड़ा मामले में एसआईटी गठित किये जाने की जानकारी दी. बताया गया कि ओपी को थाना में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. भरतखंड, पौड़ा, मुफ्फसिल, चित्रगुप्त नगर ओपी को थाना में उत्क्रमित कर दिया गया है. मड़ैया, गंगौर, बहादुरपुर, अमौसी, पिपरपांती थाना के रूप में अधिसूचित है. मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, भू-अर्जन पदाधिकारी तेजनारायण राय, सदर एसडीओ अमित अनुराग, डीपीआरओ कौशिकी, उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सन्हौली मौजा के तत्कालीन राजस्व कर्मी सस्पेंड appeared first on Naya Vichar.