मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में विद्या विकास समिति की ओर से आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर की सुष्मिता व खुशबू झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विद्या विकास समिति का यह संगम मुख्य रूप से मातृ शक्ति को जगाने के लिए जगह-जगह पर पूरे वर्ष आयोजित किया जायेगा. सप्तशक्ति की धारणा कृति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धैर्य व क्षमा से लिया गया है, जो हिंदुस्तानीय स्त्रीओं का नैसर्गिक गहना होता है. हर देवी स्वरूपा स्त्री इन सप्त शक्तियों को अपने भीतर जागृत करें और राष्ट्रीय पुनर्जागरण का हुंकार बने, इसी भाव को लेकर इस योजना को हर परिवार, हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य से हमारे हिंदुस्तानीय संस्कृति और संस्कार का समुचित रूप से पोषण हो सकेगा. जागरुकता से ही समाज में एक नए तरह का परिवर्तन लेकर आयेगा. कार्यक्रम में मधुपुर की 125 से भी अधिक मातृ शक्तियों ने उपस्थित होकर इस संगम को सफल बनाया. उन्होंने यह शपथ ली कि वे अधिक से अधिक इन शक्तियों का प्रयोग अपने घर और समाज के पुनर्निर्माण में करेंगी. कार्यक्रम में मधुपुर की संयुक्त परिवार चलाने वाली एक विशिष्ट माता पूनम देवी को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि संयुक्त परिवार में जो आनंद है वह शायद एकल परिवार में नहीं मिलेगा. वहीं, कार्यक्रम का संयोजन सप्तशक्ति कार्यक्रम की प्रांतीय सह संयोजक किरण राय ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, लता कुमारी, मानसी बनर्जी, पूनम कुमारी, अमृत बाला चौधरी, पुष्पा कुमारी, सोमा बागची आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : महेंद्र मुनि में सप्तशक्ति संगम का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सप्तशक्ति संगम में स्त्री सशक्तिकरण पर हुई चर्चा appeared first on Naya Vichar.