UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब किसी भी स्वच्छता कर्मी का शोषण नहीं हो पाएगा. प्रशासन जल्द ही स्वच्छता कर्मियों के खाते में 16 से 20 हजार रुपये का मानदेय सीधे भेजेगी. इसके साथ ही उन्हें पांच लाख रुपये तक की आयुष्मान कार्ड सुविधा भी दी जाएगी, ताकि उनके स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन उठा सके. मुख्यमंत्री वाराणसी के सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट वितरित की. समारोह में मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया और एक स्कूली बच्ची के साथ फोटो भी खिंचवाई.
स्वच्छता कर्मियों को मिलेगा सम्मान और सुरक्षा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा “जो दूसरों की सेहत की रक्षा करता है, उसके हितों की रक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.” उन्होंने बताया कि आदेश जारी होने वाला है और कुछ ही दिनों में स्वच्छता कर्मियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए आवश्यक पोर्टल और व्यवस्था तैयार की जा रही है.
भगवान वाल्मीकि हिंदुस्तान की ऋषि परंपरा के भाग्य विधाता- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा, “भगवान वाल्मीकि ने हमें रामायण जैसा महाकाव्य दिया और हिंदुस्तान की ऋषि परंपरा को नई दिशा दी.”
भाजपा जोड़ती है, सपा-कांग्रेस तोड़ती है- सीएम योगी
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हमारा काम समाज को जोड़ना है, जबकि सपा और कांग्रेस का काम समाज को तोड़ना है. हमें समाज की एकता को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना है.”
“समाधान की चर्चा करेंगे तो रास्ता निकलेगा”
सीएम योगी ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेगा, जनता उसे लगातार आशीर्वाद देती रहेगी. उन्होंने कहा, “समस्याओं को समस्या मानकर छोड़ देने से कुछ नहीं होता. जब हम समाधान की बात करते हैं, तभी रास्ता निकलता है. वाराणसी में सेवा पखवाड़ा के दौरान 33 हजार से अधिक जन समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ, यह अपने आप में मिसाल है.”
स्वच्छ हिंदुस्तान अभियान ने बदली देश की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में शुरू हुआ स्वच्छ हिंदुस्तान अभियान सिर्फ स्वच्छता तक सीमित नहीं था, बल्कि इसने नारी गरिमा, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक चेतना को नया आयाम दिया. उन्होंने कहा, “12 करोड़ घरों में शौचालय बनने से 60 करोड़ से अधिक लोगों को राहत मिली. इससे गंदगी से होने वाली बीमारियों में कमी आई और स्वच्छता ने एक सशक्त हिंदुस्तान की नींव रखी.”
“हर गरीब के घर पहुंचे दीपावली की मिठास”
सीएम ने कहा कि त्योहारों का अर्थ सामूहिक खुशियां बांटना है. उन्होंने आह्वान किया कि “इस दीपावली हर गरीब के घर मिठाई और दीपक पहुंचे. जब गरीब के घर रोशनी जलेगी, तभी हमारी दीपावली सार्थक होगी.”
“काशी को स्वच्छता में देश का नेतृत्व करना है”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में काशी 41वें स्थान से सीधे 17वें स्थान पर पहुंच गई है. लक्ष्य अब देश के टॉप-5 शहरों में स्थान पाने का है. उन्होंने अपील की कि काशीवासी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें और अपने घर की गंदगी सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकें.
सम्मानित हुए स्वच्छता मित्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नीलम, रानी देवी, रूपा, मानसी, प्रियांशु, दीपक कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार और टिंकू को सम्मानित किया. इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
The post सफाईकर्मियों के खिले चेहरे, सीएम योगी ने किया ऐलान- खाते में आएंगे 16 से 20 हजार रुपये, मिलेगी आयुष्मान कार्ड की सुविधा appeared first on Naya Vichar.