किशनगंज आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता बैठक की गयी. बैठक का उद्देश्य अधिग्रहित वाहनों एवं निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त अन्य वाहनों में ईंधन आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था. बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों को टैग करते हुए निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहनों हेतु पर्याप्त मात्रा में ईंधन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील कार्य है, अतः किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए. इस वर्ष चुनाव आयोग की ओर से सख्त निगरानी की जा रही है तथा तैयारियां दो-तीन महीने पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पेट्रोल पम्प को 24 घंटे खुला रखा जाए तथा सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत कूपन के आधार पर ईंधन आपूर्ति की जाए. सभी पम्प स्वामी पर्याप्त मात्रा में ईंधन का भंडारण रखें ताकि निर्वाचन अवधि में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. बैठक में परिवहन व्यवस्था, वाहन मैपिंग, भुगतान की प्रक्रिया, रखरखाव, टेंट-पंडाल की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि टेंट-पंडाल आदि के कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों का स्थान नदी के दूसरे किनारे पर है, वहां तक पहुंचने की समुचित व्यवस्था की जाए तथा नदी का जलस्तर घटने के बाद भी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस संबंध में नौ बुथों का अलग से विशेष योजना तैयार कर आज शाम तक जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कोषांग लॉक बुक, वाहन आवंटन एवं भुगतान अभिलेखों को अद्यतन एवं सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए. साथ ही संबंधित सभी नोडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सभी पेट्रोल पंप को 24 घंटा रखे चालू: डीएम appeared first on Naya Vichar.