चनदहर में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
बलिया बेलौन. चनदहर पंचायत के मनरेगा भवन बघवा के सभाकक्ष में मंगलवार को मुखिया राबिया खातून की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की प्रशासन ने आवास योजना का लाभ के लिए सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. समय रहते छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आवास के लिए सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने का सर्वे कर्मी आवास सहायक मनोज कुमार सिंह निर्देश दिया कि हर हाल में समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण करें. मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने सर्वे कार्य में तेजी लाकर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने की बात कही. एक भी सही लाभुक छूटे नहीं. उन्होंने बताया की यह सर्वे निशुल्क है. कोई भी लाभार्थी किसी को कुछ नहीं दें. यह कार्य बिल्कुल निशुल्क है. अवैध राशि की मांग करते है तो इसकी सूचना देने की बात कही. वैसे लोगों पर विधि संगत कार्रवाई होगी. इस अवसर पर मुखिया राबीया खातुन, अधिवक्ता रागिब शजर, जाहिद अली, नाहिद, मतलीब, साजीद अली, जुबेर आलम, राजेश कुमार, धीरेन सिंह, लोगेन कुमार, अब्दुल मन्नान, जाहिद आलम, फुल कुमार राय, नवेद आलम, कलाम, कालू राय, हसनैन, हाशिम, सचिदानंद रविदास, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, अनजार आलम, लक्ष्मण शर्मा, रोजी खातुन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश appeared first on Naya Vichar.