नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रेक्षक कोषांग के पदाधिकारियों एवं संपर्क पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है, अतः सभी पदाधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। डीएम श्री कुशवाहा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रेक्षकों के आगमन, प्रवास, परिवहन एवं समन्वय से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। उन्होंने संचार प्रणाली को मजबूत बनाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी संपर्क पदाधिकारी प्रेक्षकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें। साथ ही निर्वाचन संबंधी रिपोर्टिंग और अभिलेखों की सटीकता सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, एडीएम (आपदा) राजेश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, एनडीसी-सह-डीपीआरओ रजनीश कुमार राय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।