नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर ।सोमवार को जिला सभागार, समस्तीपुर में जिला पदाधिकारी महोदय एवं आरक्षी अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार रोजगार योजना के अंतर्गत जीविका दीदीयों को दी जाने वाली राशि के सुनिश्चित एवं पारदर्शी उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी करना था।
बैठक में निम्नलिखित निर्देश सख्ती से दिए गए:-
: – मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि का किसी भी स्थिति में पूर्ववर्ती ऋण के समायोजन हेतु उपयोग नहीं किया जाएगा।
:- यह राशि जीविका समूह की दीदियों के आजीविका संवर्धन हेतु निर्धारित है – जैसे कि कोई नया व्यवसाय प्रारंभ करना, स्वरोजगार गतिविधियाँ आदि।
:- कोई भी महाजन अथवा साहूकार के साथ-साथ कोई भी माइक्रोफाइनेंस कंपनी से संबंधित लोग इस राशि पर अपना दावा नहीं कर सकता, न ही लाभुकों से अपनी हित हेतु इसे वसूल सकता है। यदि यह पाया गया कि राशि का उपयोग उपरोक्त निर्देशों के विरुद्ध किया गया है या किसी के द्वारा दबाव बनाया गया है तो प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
:- सभी बैंक पदाधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने, लाभुकों को स्पष्ट रूप से अवगत कराने एवं फील्ड स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक भी उपस्थित थे।