नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा उजियारपुर एवं विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सर्वेक्षित आवास को अनुमोदन प्रदान करते हुए अतिरिक्त आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया ।इसके अलावा अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सर्वे के अनुसार तैयार सूची के अनुसार आवास को स्वीकृत करते हुए यदि आवंटन की आवश्यकता हो तो आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा लंबित विद्युत पत्रों एवं अनुरक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान पर काफी नाराजगी जाहिर की गई तथा निर्देश दिया गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर विद्युत विपत्रों एवं अनुरक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा तो 15वीं वित्त एवं अन्य किसी प्रकार की भुगतान की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त समस्तीपुर श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी , निदेशक डीआरडीए श्री आशुतोष आनंद ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसी एलएसबीए ,डीपीओ मनरेगा सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।