नया विचार समस्तीपुर– समाहरणालय समस्तीपुर के जिला विधि प्रशाखा में संपादित सभी कार्यों को अद्यतन किया जा रहा है। इस प्रशाखा में संबंधित कार्य यथा सी डब्लू जे सी एम जे सी 80सी पी सी नोटिस अभियोजन स्वीकृति/सरफैसी एक्ट आदि कार्य का अद्यतन निष्पादन किया जा रहा है जिसका विवरण निम्न वत है।
उच्च न्यायालय में दायर सी डब्लू जे सी से संबंधित याचिकाओं में चार वाद में तथ्य विवरणी अनुमोदित
उच्च न्यायालय में दायर एम जे सी से संबंधित याचिकाओं में एक वाद में तथ्य विवरणी अनुमोदित
80सी पी सी के तहत प्राप्त कुल 16 मामले में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है
पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से प्राप्त कुल 14 आर्म्स एक्ट के तहत जिला दंडाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा अभियोजन स्वीकृति प्रदान की गई है, सरफैसी एक्ट से संबंधित दो मामले का निष्पादन किया गया है.