नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर पूर्व-मध्य रेल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन के समीप से बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र 55-60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर पूरब खम्भा संख्या 210/11 और 210/7 के बीच रेलवे ट्रैक से दक्षिण भाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा ।जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना रेलवे को दी गई। सूचना पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सतेन्द्र राउत घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा रेल थाना पटोरी को इसकी सूचना देते हुए स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष मोनू राय व एसआइ अख्तर अंसारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि लगता है यह कहीं से मजदूरी के लिए सुबह बरौनी से पाटलिपुत्रा जा रही गाड़ी संख्या 06385 से गिरकर वमौत हुई होगी। मृतक के सिर तथा नाक पर गहरे चोट के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह करीब 8nबजे की है। पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। मृतक के पास से सिर्फ एक नोकिया बंद मोबाइल मिला है ।

02/08/2025