नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस स्टैंड के पास से एक नावालिग किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया जंहा नावालिग के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए उसकी मां ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देते हुए कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी निवासी लालबाबू साह के पुत्र अंकित कुमार को आरोपित किया ।नावालिग की माँ ने थाने में दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि बीते 15 फरवरी की शाम 14 वर्षीय उसकी नाबालिग पुत्री मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जाने को निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। रात भर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पता चला कि शंभूपट्टी के अंकित कुमार ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। उसने अपनी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित किए जाने की आशंका जाहिर की है। इस पूरे मामले में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव का बताना है कि स्त्री के द्वारा आवेदन मिला है, इसकी जांचकर कानूनी रूप से कारवाई की जा रही है।