नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – आज हरिनगर स्टेशन पर यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी द्वारा ट्रेन संख्या 22551 अंत्योदय एक्सप्रेस (दरभंगा – जालंधर सिटी) के ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
यह ट्रेन अब प्रतिदिन हरिनगर स्टेशन पर प्रातः 07:42 बजे पहुंचेगी तथा 07:44 बजे प्रस्थान करेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी – दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, हरिनगर स्टेशन पर प्रातः 06:49 बजे पहुंचेगी तथा 06:51 बजे प्रस्थान करेगी।
इस ठहराव से हरिनगर एवं आसपास के क्षेत्रों के हजारों यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
अब यात्रियों को नरकटियागंज या निकटवर्ती बड़े स्टेशनों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय एवं धन की बचत होगी।
विद्यार्थियों, नौकरीपेशा व्यक्तियों एवं व्यापारियों को उत्तर हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों तक जाने के लिए सीधी सुविधा उपलब्ध होगी।
स्थानीय किसानों एवं उद्यमियों को भी अपने उत्पादों के विपणन एवं परिवहन हेतु आसान और किफायती साधन मिलेगा।
इस ठहराव से ग्रामीण अंचल के यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी तथा सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी ने कहा कि “यह ठहराव यहां की जनता की वर्षों की मांग थी, जो आज पूरी हुई है। इससे आम यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा।