नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड 10 में दोपहर 12:00 बजे आगलगी की भीषण हादसा हो गया ।जंहा बिजली की शॉर्ट्स सर्किट से लगी आग ने चार दर्जन घर को जलाकर राख कर दिया ।मिर्जापुर वार्ड 10 के निवासी विश्वनाथ सहनी के घर से उठी बिजली की चिंगारी ने पूरा वार्ड को अपने आगोश में ले लिया ।बताया जाता है कि पछुआ हवा की बजह से आग ने देखते ही देखते व्यावह रूप धारण कर लिया ।सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों की मदद से ग्रामीण और फ़ायरविग्रेड कि टीम ने करीब चार घण्टो के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया । घटना के समय अधिकतर लोग गांव में आज आने वाली बारात की तैयारी में जुटे हुए थे । इस आगजनी की घटना में में लगभग दस लाख रुपया से अधिक का नुकसान हुआ है ।जिसमे घरों में रखा गैस सिलेंडर फटने की बजह से आग की लपटें और रौद्र रूप ले लिया । अनाज ,कपड़े ,फर्नीचर और आभूषण सब जल गया । ग्रामीण मोचन साह की पुत्री की शादी के लिए रात में बराती आने वाली हैं ।मोचन साह बताते हैं कि आज हमारी बेटी की शादी है बरात अंगारघाट से आने वाली है । बिजली की शॉर्ट्स सर्किट से आग लगी है और पूरा तैयारी किया हुआ समान जलकर राख हो गया है ।शादी के लिए बना पंडाल ,बारात के लिए तैयारी की जा रही भोजन ,शादी का मंडप सब गया हैं ।मुझे मेरी बेटी की शादी कैसे होगी आज उसकी चिंता सता रही हैं । वही राज नंदन सहनी के दो भैंस झुलस गया वही एक दर्जन बकरी की झुलसकर मौत हो गई ।
इस आगलगी की घटना में मोचन शाह, सुनील साहनी, राहुल देव सहनी ,संजय सहनी, मीना देवी ,राजू सहनी , मनोज सहनी ,विनोद सहनी और मनजीत कुमार के घर जलकर राख हो गया है । वही अग्नीशमन जिला सहायक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि करीब 1 बजे के आसपास फ़ायरविग्रेड को सूचना मिली थी अगलगी की घटना की जंहा सूचना पर पहुंचीं टीम ने चार घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान कुल 40 से अधिक घर जल कर रख हो गया हैं गांव में एक पीड़ित की बेटी की शादी भी थी ।लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है हालांकि इस दौरान कोई हताहत नही हुआ । वही कल्याणपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी शशि रंजन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है ।हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।