नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आज समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड, गोपालपुर पंचायत (वार्ड संख्या-05) स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के निकट पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर बिहार प्रशासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी ने फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में सुविधा होगी और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी।
इस मौके पर समाजसेवी श्री दिनेश कुमार पटेल तथा युवा नेता श्री मुकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-01, समस्तीपुर ने बताया कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से संपन्न किया जाएगा।