नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा है जंहा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर ठाकुरबाड़ी स्थित रामजानकी मंदिर में अहले सुबह तीन की संख्या में आये हथियार से बंद अज्ञात चोरों ने राम जानकी ठाकुरबारी से राम लक्ष्मण और सीता का अष्टधातु से निर्मित मूर्ति राम ,सीता और लक्ष्मण की लगभग 1 फीट की तीनों मूर्तियां पिस्टल के बल पर लूट ली गई साथ ही ,चांदी और सोने से निर्मित मटर माला, चांदी का मुकुट पिस्टल के बल पर लेकर फरार हो गए ।घटना के बारे में बताया जाता है कि अहले सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी मंदिर में घुसते हुए पुजारी को थप्पड़ मारते हुए कान में पिस्टल सटाकर मंदिर का चाबी मांगा वही चाबी लेकर अपराधियों ने गेट को खोलकर मंदिर से मूर्ति की लूट कर ली ।जिसके बाद मंदिर के पुजारी द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तब तक मूर्ति लेकर चोर फरार हो चुके थे।वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, दिवाकर सिंह, रविकांत सिंह ,पूर्व पुजारी टुनटुन सिंह ,नोस्पोर्ट्साल महतो,शशिकांत शशि आदि ने बताया की करीब सौ बर्षों से करोड़ों की लागत की मूर्तियां थी जिसे अहले सुबह चोरों द्वारा लूट ली गई है ।यहाँ दो वर्ष पूर्व ठाकुरवादी में मंदिर निर्माण करा कर मूर्ति को भव्य तरीके से स्थापित किया गया था, वही मंदिर के पुजारी बेगूसराय जिले के मल्हीपुरपुर निवासी राम कैलाश दास ने बताया कि हम सोए हुए थे करीब तीन बजे के आसपस अचानक मुंह में नकाब लगाए हुए तीन की संख्या में अपराधी हथियार लेकर घुसे इसके बाद हमको मंदिर का चाबी मांगा हम चाबी देने के विरोध किए, हमको थप्पड़ मारते हुए कान में पिस्टल सटा दिया और जबरदस्ती चाबी ले लिया वही चाबी लेकर मंदिर को खोलकर हथियारबंद चोर अष्टधातु से निर्मित मूर्ति लेकर फरार हो गए ।ये सभी मूर्तियों और जेबरात की कीमत लगभग एक करोड़ रुपया की हैं ।बता दे कि विभूतिपुर में ठाकुरबाड़ी से चोरी की पहली घटना नही है यहाँ पूर्व में भी चोरी होती रही है,हाल में ही कुछ दिन पहले ही आलमपुर कोदरिया स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चोरी हुआ था ,इससे पूर्व नरहन ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण की चोरी हुई थी ,वही महथी बड़ी ठाकुरबाड़ी से करोड़ी की अष्टधातु मूर्तियों की चोरी की गई थी । इस घटना में तो चोरों का विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों ने सेवकदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी ।वही इस चोरी की घटनाओं में पुलिस अबतक घटना का खुलासा भी नही कर पाई हैं ।तो फिर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों के द्वारा पिस्टल के बल पर फिर राम जानकी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया । इस संबंध में सूचना पर 4 घंटे की देरी से पहुंची पुलिस पुजारी से पूछताछ कर रही है वही विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप का बताना है कि ग्रामीणों के द्वारा चोरी की सूचना मिली थी । पुजारी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।