नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर में सनकी देवर ने भाभी को तेज धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या पहले बाल नोचकर की मारपीट फिर तेज धारदार हथियार से काटा गला ।पांच हजार रुपया नही देने पर दीया घटना को अंजाम सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर वार्ड 9 की हैं जंहा दिन के दो बजे कपड़े धो रहें स्त्री से दिबार ने पहले बाहर कमाने जाने के लिए पहले पांच हजार रुपया मांगा नही देने पर पहले उसके साथ बाल नोचकर पहले मारपीट किया बाद में तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी । स्त्री की पहचान धर्मेंद्र पासवान के पत्नी बीना देवी के रूप में हुई है जिसके साथ शिशु हैं ।मृतका के पति धर्मेंद्र पासवान का बताना है कि मेरा भाई बदल पासवान जो पहले भी हमारी पत्नी के साथ मारपीट करता था आज कपड़ा धोने के दौरान उसे पांच हजार रुपया बाहर जाने के लिए मंगा और नहीं देने पर उसे तेज धारदार हथियार से गला काट दिया । हम लोग पांच भाई हैं सभी भाइयों की शादी हो चुकी है लेकिन इसकी तीन बार शादी हुई और पत्नी से मारपीट कर सभी को भगा दिया ।घर पर ही रहता है कोई काम नही करता मेरी पत्नी ही उसको खाना बनाकर खिलाता था । वहीं सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है । वही हत्यारा देवरा फरार है ।
इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 विजय कुमार महतो ने बताया कि आज तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी की देवर ने एक स्त्री की गला काटकर हत्या कर दी ,सूचना पर पुलिस पहुंची तबतक हत्यारा देवर फरार हो चुका था ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानवीन कर रही है ।