नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समस्तीपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु उन्होंने दर्जनों बार विधान सभा में इस मुद्दे को उठाया तथा विभागीय मंत्री एवं सचिव से कई बार मिल कर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है l उनके अथक प्रयास के फलस्वरूप समस्तीपुर शहरवासियों को रोजाना लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिलने वाली है। शहर में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चार अलग-अलग क्षेत्रों में बाईपास सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत जितवारपुर के राजघाट से लेकर मुसरीघरारी के NH-28 तक नई बाईपास सड़क बनेगी, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर दबाव कम होगा। स्थानीय आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जानकारी दी कि उनकी पहल पर इस योजना को प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है और निर्माण से पहले सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। राजघाट से शुरू होकर यह सड़क हकीमाबाद, विशनपुर, कन्हैया चौक, जितवारपुर बुल्लेचक, कोरबद्धा रेलवे गुमटी होते हुए मुसरीघरारी के हुरैया पेट्रोल पंप तक पहुंचेगी। करीब 11.55 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 18 फीट होगी और इसके निर्माण पर 31.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बाईपास से बेगूसराय और दरभंगा की ओर जाने वालों को 5 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी और शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश भी रोका जा सकेगा l विधायक ने बताया कि सिंघिया खुर्द चौक से रतनपुर होते हुए मधुरा घाट तक 10.50 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास सड़क बनाई जाएगी। बेला चौक से बड़ी पुनास, छोटी पुनास, रानी टोल, माधोपुर, हरपुर सिंघिया बाजितपुर होते हुए करीब 8 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क बनेगी, जिस पर 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा भुईधारा से नया डाबर बाजोपुर जेल चौक होते हुए ततमा टोल, गरुआरा होते हुए यह सड़क पूसा रोड से जुड़ जाएगी। इस 8.02 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 14.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, लगूनिया रघुकंठ से भीरी टोल , रामपुर केशो पट्टी बांध तक करीब 6 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क बनेगी, जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। कहा कि शहर को जाममुक्त बनाने के लिए उपरोक्त बाईपास योजना महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए सर्वेक्षण जारी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बाईपास सड़कों के निर्माण से समस्तीपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। इस आशय को लेकर स्थानीय विधायक के धर्मपुर स्थित आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राकेश यादव, जिला महासचिव मोo परवेज आलम, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी रवि आनंद, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला सचिव जयलाल राय, जिला महासचिव राकेश कुशवाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू, राजद नेता प्रोफेसर कमलेश राय, प्रांतीय नेता हरेंद्र कुमार, राय सोनी सिंह, राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह, मुखिया लक्ष्मण पासवान, प्रखंड सचिव राकेश कुमार चिंटू, राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू, रितेश कुमार पिंकू, संतोष कुमार, बिट्टू रजक, विमल पासवान, नंदन यादव, अखिलेश कुमार दास, छात्र नेता अर्जुन कुमार, छात्र नेता अभिषेक आनंद, केशव कुमार सोनू, संदीप प्रशासन, रोहन राजपूत, हिमांशु पासवान, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे l