जमुई . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट), जिला इकाई की बैठक संघ के राज्य अध्यक्ष रघुवर रजक की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अरवल जिलाध्यक्ष कुणाल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान जिले के विभिन्न कोटि के शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिनमें शिक्षकों के हित में कदम उठाने की बात कही गयी. बैठक में नियमित शिक्षक एवं 34540 कोटि सहित सभी कोटियों के शिक्षकों को अविलंब एमएसीपी का लाभ दिलाने, स्नातक कोटि में प्रोन्नत 98 शिक्षकों के सात माह की एनपीएस कटौती राशि को प्राण अकाउंट में जमा कराने, डीए, एमएसीपी, मातृत्व अवकाश, मेडिकल आदि से संबंधित सभी लंबित बकाया का शीघ्र भुगतान करवाने, विशिष्ट शिक्षक (सक्षमता 1 और 2) को वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए नयी दर से वेतन निर्धारण कराने, बीपीएससी टीआरई-1, 2 और 3 के शिक्षकों को संशोधित दर पर महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और बकाया भुगतान कराने, नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ दिलाने, नव नियुक्त विद्यालय प्रधान और प्रधानाध्यापकों को शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की गई. साथ ही शिक्षकों से प्राप्त आवेदन और शिकायतों के समाधान हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो माह के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर समाधान का प्रयास करेगी. समाधान नहीं होने पर जिला कमेटी को आगामी रणनीति के लिए सुझाव देगी. इस दौरान बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षा योजना के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार रावत, जिला सचिव रमाकांत शर्मा, मनोज कुमार यादव, महासंघ के जिलाध्यक्ष कुमार पार्टी अवधेश कुमार तांती, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संगठन के सदस्य अध्यक्ष सुभाष कुमार, सुभाष प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार, महेश प्रसाद, मनोज कुमार मालाकार, चंद्रशेखर साव, मो कयूम, वासुदेव साहू, रतन कुमार दास, कृष्णनंदन शर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षकों ने किया विचार-विमर्श appeared first on Naya Vichar.