किस्को. बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी निवासी शेख तालीम (पिता स्व सेख गनी) द्वारा प्रशासनी जमीन पर अतिक्रमण कर आवास का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है. ग्रामीण महबूब आलम, शेख साजिद, मीर नासिर, मोख्तार अहमद, असदुल्ला अहमद, शेख एकरामुल, शेख गुलशेर, फरहाना खातून का कहना है कि 20 डिसमिल जमीन प्रशासनी जमीन है. इस पर कब्जा कर आवास का निर्माण किया जा रहा है. एक घर शेख तालीम की पत्नी सलेहा बीवी के नाम से अबुआ आवास एवं पुत्र शेख नसीब के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है. दोनों आवास को इसी वर्ष ही स्वीकृत करा कर प्रशासनी जमीन पर अवैध कब्जा कर आवास का निर्माण किया जा रहा है. यह जमीन गैरमजरूआ आम है. ग्रामीणों ने प्रशासनी जमीन गैरमजरूआ आम को शेख तालीम से मुक्त कराने एवं प्रशासनी भवन या प्रशासन के उपयोग में लाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर आवास निर्माण को लेकर पंचायत सचिव विनोद कुमार दुबे, अमीन व कर्मचारी द्वारा रोक लगाने के बावजूद आवास का निर्माण किया जा रहा है. दोनों आवास जॉब कार्ड नंबर 92 पर ही स्वीकृत किया गया है. इस मामले पर कर्मचारी राजेंद्र का का कहना है कि अंचल से नोटिस देकर आवास निर्माण कार्य पर रोक लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रशासनी जमीन पर बनाया जा रहा आवास, रोक की मांग appeared first on Naya Vichar.