नया विचार सरायरंजन : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत 92 बैंक शाखाओं के प्रबंधकों की एक समीक्षा बैठक में बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में जरूरतमंद लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण पर जोर दिया गया। पटना से आए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ .आशुतोष कुमार झा ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024 –25 के सभी लक्ष्यों को हर हालत हाल में पूरा करें। योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान प्रशासन, बिहार प्रशासन, हिंदुस्तानीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार शत –प्रतिशत ऋण,केसीसी ऋण,कृषि आधारित व्यावसायिक ऋण,व्यवसाय वर्ग के लिए क्रेडिट कार्ड तथा अन्य व्यवसायिक ऋण प्रदान करने के लिए और जीविका द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूह को भी बैंक द्वारा वित्त पोषित करने जैसे कार्यों की प्राथमिकता बताई। बैंक अध्यक्ष डॉ .झा ने हिंदुस्तान प्रशासन की योजनाएं पीएमईजीपी योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और खाता खोलने जैसी योजनाओं को शत –प्रतिशत पूरा करने पर विशेष जोर दिया । इस समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन शाखा प्रबंधकों को पुरस्कृत किया गया।मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक, मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार,वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा, वरीय प्रबंधक अमर सिंह टंडन, सरायरंजन शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, गौरव आनंद, अभिषेक कुमार सहित क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मी एवं जिले के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।