खगड़िया. सरस्वती मन्दिर के प्रांगण में मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में मन्दिर निर्माण में पूर्ण सहयोग नहीं मिलने के कारण चार माह पहले कमेटी भंग कर दी गयी थी. बैठक में ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया. मां सरस्वती मेला विकास समिति का अध्यक्ष अंशु हिंदुस्तानी, उपाध्यक्ष डॉ पोरस सिंह, संयोजक मुकुंदी सिंह, कोषाध्यक्ष झालेंद्र प्रसाद सिंह, उप कोषाध्यक्ष डॉ. रमन कुमार, सचिव शंभू वर्मा, महामंत्री विजय कुमार, मंत्री रामशोभी सिंह को बनाया गया. मन्दिर का निर्माण ग्रामीणों से सहयोग लेकर करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि अब तक मंदिर निर्माण में 60 लाख खर्च हो चुका है. लेकिन इसका लक्ष्य लगभग दो करोड़ रुपये खर्च करने का है. यह मन्दिर सैकड़ों साल पुराना है. जिसका निर्माण स्व सुंदर बाबू ने किया था. आज उसी स्थान पर एक सुंदर और भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस मन्दिर का नव निर्माण कार्य प्रारंभ 2023 में किया गया था. 2027 तक मन्दिर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में आजाद सिंह, राम शोभी सिंह, कृत्यानंद सिंह, रमेश सिंह, कांग्रेस सिंह, दीपक कुमार, रामगुलाम सिंह, सतीश सिंह, हरि भूषण सिंह, लक्ष्मण सिंह, लूखो सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सरस्वती मंदिर निर्माण में दो करोड़ रुपये खर्च करने का लिया निर्णय, कमेटी गठित appeared first on Naya Vichar.