जोरी. घंघरी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह गणित मेला का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 200 छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न टॉपिक पर 80 मॉडल प्रस्तुत किये. डॉ पंकज सिंह, अभिभावक अमृतेश वर्मा, प्रधानाचार्य अजीत कुमार गुप्ता, निर्देशक अंबुज कुमार गुप्ता, शिक्षक पवन कुमार, शुभम कुमार, उत्तम कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में कल्पना शक्ति, सृजनात्मक कौशल व वैज्ञानिक सोच का विकास होता है. मौके पर विद्यालय के छात्र व कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी सह गणित मेला appeared first on Naya Vichar.