नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के गुढ़मा निवासी अनिल कुमार ईश्वर की पुत्री दिव्या ने इस वर्ष एनएफएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सरायरंजन का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा में सफलता के पश्चात उसका नामांकन नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में हुआ है। यहां से पांच वर्षीय डिग्री लेने के पश्चात वह प्रशासनी या निजी क्षेत्र के संस्थानों में बतौर अधिकारी अपनी सेवा दे सकेगी। वैसे उसकी इच्छा एक सफल आईएएस बनकर देश की सेवा करने की है। बता दें कि दिव्या बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है। उसे सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में भी उच्चतम अंक प्राप्त हुए थे। उसकी सफलता पर उसके पिता अनिल कुमार ईश्वर, मां शिखा हिंदुस्तानी, भाई शाश्वत कुमार, दादा जगन्नाथ ईश्वर, बैद्यनाथ ईश्वर, विश्वनाथ ईश्वर, डॉ. अमरनाथ ईश्वर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।