नया विचार सरायरंजन । सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने किसान अविनाश कुमार झा के पांच कठ्ठा खेत में लगे ओल की फसल को चोरों ने खुनकर ले गए।इस संबंध में किसान ने बताया की ओल के खेत में ओल की फसल लगी हुई थी और उसी में गेहूं भी रोपा हुआ था । चोरों ने ओल के साथ साथ गेहूं फसल को भी नुकसान किया है ।इन ओल एवं गेहूं की फसल में करीब दो लाख से अधिक का नुक़सान होना बताया गया है। किसानों ने बताया की सुबह में खेत में टहलने आए थे तो देखे की गेहूं धांगा हुआ है।तो खेत में जाकर देखा तो खेत में लगे ओल भी खुना हुआ है।इसकी सूचना हमने ग्रामीणों को दिया ग्रामीणों ने भी आकर देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर खुलने गये ओल एवं धांगे गये गेहूं को देखा। किसान ने पुलिस को बताया की यहां पर उच्चकों द्वारा दिन भर जुआ स्पोर्ट्सता है और रात में चोरी करता है। जिससे हम झखरा गांव निवासी परेशान रहते हैं। पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

02/08/2025