नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के झखड़ा पतैली निवासी प्रो. हरिओम कुमार एवं शिक्षिका देविका कुमारी के पुत्र रामनाथ देवांश ने इस वर्ष नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा में सफलता मिली है। रामनाथ देवांश ने प्राथमिक विद्यालय बसढिया सीमान के छात्र के रुप में यह सफलता अर्जित की है। उसका नामांकन नवोदय विद्यालय बिरौली,पूसा में होगा। सफल छात्र को स्पोर्ट्सकूद एवं तबला वादन में गहरी अभिरुचि है। उसकी सफलता पर दादा रामबाबू झा,दादी नीलू झा के अलावा शिक्षक अविनाश राय ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

02/08/2025