नया विचार सरायरंजन :प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादलित बस्तियों में शनिवार को विकास शिविर लगया गया। इन शिविरों में दर्जन भर महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया किया गया। इनमें राशनकार्ड, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों को घर देने, सड़क, पानी, नल-जल योजना आदि का आवेदन लिया गया है। प्रखंड के भगवतपुर पंचायत में आयोजित शिविर का कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल , बीईओ निर्मला कुमारी,डीपीआरओ रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। शिविर में पंचायत सचिव अमन आदर्श, विकास मित्र विनोद कुमार सादा, राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, टोला सेवक रंजीत कुमार महतो, रोजगार सेवक सुजीत कुमार, आशा कार्यकर्ता अनीता मेहरा, एएनएम कोमल कुमारी, सुजीत कुमार गौरव, रीना देवी आदि मौजूद थे।