नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कराने वाले प्रथम प्रत्याशी बने अपना किसान पार्टी के प्रत्याशी राम सागर राय। इन्होंने बुधवार की दोपहर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। ये प्रखंड के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर के निवासी के हैं। इनकी पहचान एक डुझारू किसान नेता के रूप में है। नामांकन के बाद श्री राय ने बताया कि अब वे सीधे मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे और जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। इधर, नामांकन के छठे दिन तीन प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाए। इस प्रकार कुल 11 संभावित प्रत्याशी अब तक एनआर रसीद कटवा चुके हैं।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार, महताब आलम,राकेश कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार झा, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, कुमार शेखर, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।