नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा पंचायत के गंगसारा गांव में शुक्रवार की सुबह तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी रंजीत साह (35) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में लोगों एवं परिजनों ने बताया की उक्त युवक सुबह में मछली मारने एवं घोंघा चुनने गया था।घोंघा एवं मछली मारने के दौरान युक्त युवक ने गहरे पानी में चला गया।जिस कारण पानी से नहीं निकल पाया और दम घुटकर मौत हो गया। पानी में डूबकर मौत होने की सूचना पर ग्रामीणों एवं मछुआरों ने पहुंचकर शव को पानी से भरी मसक्कत से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में समस्तीपुर भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है।शोक संवेदना जताने वालों में हरे राम सहनी, मुकेश कुमार,बजरंगी सहनी, संजीत साह,अमित सिंह, कनैया सिंह, गुड्डू सिंह, विशुनदेव साहनी, मुकेश झा, अशोक ईश्वर, बड़ेलाल राय, सोहन साह, रामनाथ सहनी आदि सामिल है।