नया विचार सरायरंजन : सरायरंजन नगर पंचायत के सरायरंजन बाजार स्थित कारीख बाबा स्थान में नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में 351 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा को यज्ञ स्थल से निकाल कर बाजार के चारों ओर गाजे – बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इसके बाद स्थानीय जमुआरी नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल कलश भरा गया। इस जल कलश को यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित करते हुए पंडितों ने नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ शुरू कराया । इस महायज्ञ को सफल बनाने में रामचंद्र साह, राजेश्वर साह, भूषण साह, सुमीत साह, प्रमोद साह, अमरकांत सिंह, श्रवण साह, दिनेश साह, राजू साह, लाल बाबू साह सहित दर्जनों श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं।