नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगाई गई सोलर लाइट खराब हो गई है। बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति बनी है। प्रखंड वासियों का कहना है कि जब सोलर लाइट योजना शुरू हुई थी तो लोगों में बड़ी खुशी थी,लेकिन यह सालभर भी सही तरीके से नहीं चली और इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसकी मरम्मत के लिए ना तो पंचायत के मुखिया ने गंभीरता दिखाई और ना ही प्रशासन ने। बता दें कि राज्य प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त रोशनी के लिए यह योजना शुरू की थी,ताकि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहने पर भी ग्रामीण लोगों को रात के अंधेरे में उजाले का एहसास हो,लेकिन प्रशासन की यह महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि भाजपा सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा 12 वर्ष पूर्व लगवाई गई सोलर लाइट आज भी सही सलामत है। पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट 12 माह भी ठीक से नहीं चल पाई। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली लाइट नहीं लगवाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने राज्य प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से जांचोपरांत दोषी पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।