नया विचार न्यूज़ सरायरंजन: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सरायरंजन सीट से जदयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। श्री चौधरी इस क्षेत्र का लगातार 15 वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बिहार के हॉट सीट बने सरायरंजन विधानसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से जदयू प्रत्याशी के नामांकन के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। साथ ही विजय चौधरी जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री श्री चौधरी ने नामांकन के बाद कहा कि वह लगातार 15 वर्षों से सरायरंजन का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार भी जनता उन पर भरोसा कर आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि यह तो सरायरंजन के लिए गर्व की बात है कि इस सीट पर पूरे बिहार की नजर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा की शुरुआत इसी सरायरंजन की धरती से कर रहे हैं। इस मौके पर जदयू और गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।