नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र में आगामी 14 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन है। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड के मुसापुर से गुजरने वाली जमुआरी एवं बलान नदी की उड़ाही कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं प्रखंड के मणिका स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट से श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघी होते हुए विक्रमपुर स्थित एनएच 322 तक बनने वाली बाईपास सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ताजपुर –बख्तियारपुर फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। शनिवार की दोपहर जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के .डी. प्रौज्ज्वल के साथ डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया। वहीं विधि –व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को कई निर्देश दिए। मौके पर राज्य पुल निगम लिमिटेड के एमडी जितेंद्र कुमार, सदर एसडीओ दिलीप कुमार,सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार के अलावा जल संसाधन मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार, बिहार राज्य उर्दू शिक्षा बोर्ड के सदस्य मो.इजहार अशरफ,विद्याकर झा सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।