: एसएसपी ने थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई : पेंडिंग कांड के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर नपे दरोगा व जमादार : बालू व शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में चौकीदार हुए निलंबित संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सरैया सरैया थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सोमवार को एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी में लापरवाही व पेंडिंग कांड के डिस्पोजल में रुचि नहीं लेने पर दारोगा रमेश कुमार शर्मा, जमादार शंकर कुमार सुमन व शांति प्रकाश कुजूर को निलंबित कर दिया. साथ ही नियमानुकूल वर्दी नहीं पहने व शराब व बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार व महेंद्र राय को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं, कांडों के निष्पादन में रुचि लेने व सीसीटीएनएस के कार्यों को गंभीरता पूर्वक निभाने, सिरिस्ता के कार्यां को ससमय निष्पादन करने के लिए पीएसआइ नादिया नाज व दारोगा सुनीता कुमारी को तीन हजार नकद, प्रशस्ति पत्र व एक सुसेवांक दिया गया. एसएसपी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरैया थाने का गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, स्त्री हेल्प डेस्क,पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तेहार व कुर्की पंजियों का अवलोकन किया. सभी पंजियों को अपडेट करने का निर्देश दिया. थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन किया. थाना में प्रतिवेदित सभी कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गयी. सभी अनुसंधानकर्ताओं को को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर आदेशित किया गया. लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की व वारंटियों की गिरफ्तारी करने को कहा. ज्वेलरी शॉप, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व अन्य वित्तीय संस्थानों की निगरानी करने को कहा गया है. अवैध रूप से शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने, रात्रि गश्ती को प्रभावी ढंग से लागू करने विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सरैया थाने के तीन पुलिस पदाधिकारी व चार चौकीदार को एसएसपी ने किया निलंबित appeared first on Naya Vichar.