नया वचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रत्येक साल की तरह इस साल भी प्रत्येक सोमवारी को महादेव बोलबम सेवा समिति के द्वारा बम सेवा शिविर का आयोजन सरैया पुल चौक पर किया जा रहा है। चमथा से जल लेकर मोरवा खुदनेशवर स्थान जाने वालों कांवरिया भाई लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है। कांवरियों के बीच निशुल्क पानी, चाय, लस्सी, नाश्ता एवं चिकित्सा सेवा दी जा रही है। सोमवार की देर शाम तक श्रद्धालुओं ने इस निशुल्क सेवा शिविर का लाभ उठाया। निशुल्क सेवा शिविर में समाजसेवी अमन कुमार झा एवं नवनीत कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोग सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।