सहरसा, दीपंकर श्रीवास्तव : सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी रेलवे लाइन के समीप अपराधियों ने 38 वर्षीय मो. अफसेर नामक युवक को पुरानी रंजिश में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी है. बताया जाता है कि मो. अफसेर इफ्तार का सामान लेकर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने मो. अफसेर को घेर कर गोली मार दी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति गंभीर
लोगों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. हास्पीटल के डॉ विजय शंकर ने बताया कि मरीज को दो गोली लगी है. एक गोली छाती में तो दूसरी पेट के उपर. गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने अस्पताल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. आरक्षी अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. पीड़ित ने अपने ही मोहल्ले के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा
इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम
The post सहरसा में इफ्तार का सामान लेकर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने कर दी गोलियों की बौछार appeared first on Naya Vichar.