नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को समस्तीपुर मंडल के सहरसा स्टेशन के समीप समपार संख्या 32 पर नवनिर्मित लाइट रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।यह लाइट आरओबी समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत सहरसा क्षेत्र की एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके निर्माण से अब समपार संख्या 32 पर आवागमन में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी। विशेषकर पैदल यात्रियों एवं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह पुल अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।इस लाइट आरओबी के निर्माण से क्षेत्र की लाखों जनता को सीधा लाभ मिलेगा। अब उन्हें रेलवे फाटक के बंद रहने की स्थिति में लम्बे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।