Seraikela News| सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में इन दिनों सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गये है. जिले में बीते दो दिनों में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गयी. आज सोमवार को राजनगर प्रखंड के जामबनी गांव में सांप के काटने से एक साढ़े छः वर्षीय शिशु की मौत हो गयी. मृतक शिशु की पहचान सरदार गागराई के पुत्र प्रवेश गागराई के रूप में हुई है.
सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवार की दोपहर घर के बाहर स्पोर्ट्स रहा था. इसी दौरान घर के आसपास उगे झाड़ियों में से सांप निकल आया और शिशु को डंस लिया. घटना के बाद परिजन तुरंत शिशु को राजनगर सीएसची लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में ऐंटी वेनम देने के बजाय चिकित्सकों ने इलाज किये शिशु को सदर अस्पताल भेज दिया. करीब 3:30 बजे परिजन शिशु को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शिशु को मृत घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
ऐंटी वेनम होने के बावजूद सीएचसी में नहीं हुआ इलाज
शिशु के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सीएचसी में ऐंटी वेनम होने के बावजूद शिशु का इलाज नहीं किया गया. अगर सीएचसी में शिशु को ऐंटी वेनम मिल जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती.
इसे भी पढ़ें
Pineapple Farming: झारखंड में अनानास की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए पूरा प्रोसेस
Jharkhand Weather: दुमकावालों सावधान! रेड अलर्ट जारी, रांची समेत इन 8 जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी
ACB Trap: हजारीबाग में करप्शन के खिलाफ ACB का एक्शन, राजस्व कर्मचारी 3 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट
The post सांप काटने से मासूम की मौत, सीएसची में नहीं दिया गया ऐंटी वेनम appeared first on Naya Vichar.