मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड गांव के बहियार में 12 मार्च को सिंचाई कूप से 15 वर्षीय नाबालिग प्रिया कुमारी के शव बरामदगी के मामले में सांसद डॉ निशिकांत दुबे के पोस्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मृतका की मां द्वारा दर्ज की गयी हत्या की प्राथमिकी के आधार पर बलबड्डा निवासी आरोपित गौरव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि, घटना से पहले परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चलने पर उसकी मां ने उसी शाम बलबड्डा थाना में गांव के ही गौरव कुमार के खिलाफ बेटी को भगाने का लिखित आवेदन दिया था. लेकिन, किशोरी का शव मिलने के बाद मां बिंदी देवी के लिखित बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद से आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस बीच गोड्डा सांसद ने घटना को लकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सांसद के पोस्ट पर युवती की मौत मामले का हत्यारोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.