कोलकाता पुलिस ने दो पद सृजित करने का प्रस्ताव राज्य प्रशासन को भेजा
संवाददाता, कोलकाता
साइबर क्राइम से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने राज्य प्रशासन को संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर) और संयुुक्त पुलिस आयुक्त (लीगल) के पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा है. शनिवार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने यह जानकारी दी. एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के साइबर सेल का पुनर्गठन किया जा रहा है. बढ़ते अपराधों को देखते हुए इसे अलग-अलग शाखाओं में बांटा गया है. इसके तहत कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अंतर्गत छह नयी शाखाएं बनायी गयी हैं, जो साइबर अपराधों की रोकथाम और जांच में मदद करेंगी. इन शाखाओं में संगठित साइबर अपराध शाखा, साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध समन्वय शाखा, साइबर धोखाधड़ी वसूली शाखा, साइबर फॉरेंसिक लैब आदि शामिल हैं. इन शाखाओं में छह इंस्पेक्टर पद के अधिकारी नियुक्ति किये गये हैं. उनके साथ पुलिस के 10 अन्य अधिकारी और 25 कांस्टेबल की भी इन शाखाओं में नियुक्ति की गयी है. दरअसल साइबर अपराधों और अपराधियों को चिन्हित कर मामले को निपटाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तैयार किये जायेंगे. हाल के कुछ वर्षों में साइबर अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. हालांकि, पुलिस की सजगता के कारण कई मामलों में ठगी की रकम को जालसाजों से पीड़ितों को वापस लौटाया जा सका है. स्त्री आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न : अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस के मौके पर शनिवार को कोलकाता पुलिस के जादवपुर डिविजन की पहल पर पाटुली थाना क्षेत्र के उपनगरी उद्यान में स्त्री आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ दिनों तक चला, जिसमें 15 से 45 वर्ष की आयु की करीब 500 स्त्रीओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की समाप्ति के मौके पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए. साथ ही सांसद व अभिनेत्री सायनी घोष तथा अन्य विशिष्ट लोगों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोलकाता पुलिस स्त्रीओं की सुरक्षा को लेकर सजग है. स्त्री पुलिस कर्मी इसके लिए तत्पर हैं और उनका कार्य सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी appeared first on Naya Vichar.