Cyber Police Station Munger, राणा गौरी शंकर: मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से आईडी का उपयोग साइबर ठग सोशल मीडिया पर कर रहा है. साइबर ठग ने इसे मुंगेर पुलिस अधिकारिक सोशल मीडिया साईट्स बताया है. एक मैसेज भी उसमें पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुंगेर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आपका स्वागत है. आप इस पेज से जुड़कर मुंगेर पुलिस से जुड़ी सभी पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है.
फोटो भी पोस्ट किया गया
इस पर मुंगेर पुलिस के अधिकारी, थाना और पुलिस से जुड़ी कई तस्वीर भी पोस्ट की गयी है. यह मामला जब संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
क्या बोले SP
एसपी ने बताया कि जिले में संचालित मुंगेर साइबर थाना का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से संचालित आईडी का उपयोग करने की बात सामने आयी है. मुंगेर पुलिस स्पष्ट करती है कि उक्त आईडी मुंगेर अथवा मुंगेर साइबर थाना का आधिकारिक हैंडल नहीं है.
यह किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हैंडल है. जिसकी जांच की जा रही है. मुंगेर पुलिस अपील करती है कि उस हैंडल पर किये गये पोस्ट को मुंगेर पुलिस का आधिकारिक बयान न समझे.
मुंगेर पुलिस का आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर @mungerpoliceofficialpage, एक्स हैंडल पर@munger_police, इंस्टाग्राम पर @munger_police और पब्लिक एप पर @munger_police नाम से है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
The post साइबर ठगों ने पार की सारी हदें, बनाया मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम से फर्जी आईडी, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.