चकाई. चकाई पंचायत के पंचायत प्रशासन भवन में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण उपरांत जन सुनवाई के तहत ग्रामसभा आयोजित की गयी. इस ग्रामसभा में मुख्य रूप से मनरेगा योजना, जॉबकार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. ग्रामसभा में आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्या सामने रखी. ग्रामसभा में मुख्य रूप से सभी सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य मौजूद थे. ग्राम सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के अधिकारी अनिता देवी ने कहा कि जिन्हें शौचालय, आवास योजना, मनरेगा जैसे योजना से लाभ न मिला हो, वे ग्रामसभा के माध्यम से लिखित आवेदन दें. आपकी शिकायत का निपटारा किया जायेगा. साथ ही सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायत से संधारण पंजी से संबंधित कोई भी रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. सामाजिक अंकेक्षण के पदाधिकारी ने पंचायत को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर पंचायत में संचालित सभी संधारण पंजी रजिस्टर को उपलब्ध कराएं नहीं तो विभागीय रिपोर्ट को अग्रसारित कर दी जायेगी. वहीं सामाजिक अंकेक्षण पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि नियमानुसार प्रत्येक बुधवार को मजदूर दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस पंचायत में मजदूर दिवस मनाया ही नहीं जाता है. उन्होंने पंचायत से सभी संधारण रजिस्टर को तीन दिनों के अंदर ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया है. मौके पर मुखिया अनिता देवी, पीआरएस धर्मेंद्र मंडल, मनरेगा मजदूर दिलीप सिंह, नवनीत कुमार मंजली, विनय कुमार वर्मा, नारायण वर्मा, मिश्री ठाकुर, रजिया खातून, राजेंद्र पासवान, पप्पू कुमार वर्मा, मुंशी मरांडी, छोटेलाल मुर्मू , सरिता देवी, मालती देवी, तस्लीम मियां, मो अफरोज, मो क्यूम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सामाजिक अंकेक्षण के बाद सुनी गयी ग्रामीणों की समस्या appeared first on Naya Vichar.