जिला स्वास्थ्य समिति केक सभागार में आयोजित हुई उन्मुखीकरण कार्यशाला जिले में नव चयनित सात सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी कार्यशाला में हुए शामिल लखीसराय. जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सिविल सर्जन सह सचिव की अध्यक्षता में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रदान की जा रही सेवा से संबंधित सभी नव चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का जिला स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के प्रारंभ में सिविल सर्जन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जागरूक किया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताय कि जब से जिला में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गयी है, तब से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के आने के उपरांत ग्रामीण स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा में गुणात्मक सुधार हुआ है. जिला योजना समन्वयक के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में बताया गया. बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कुल 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जानी है. जिसमें प्रसव संबंधी जांच एवं परामर्श, शिशु स्वास्थ्य, किशोर एवं किशोरी स्वास्थ्य व परामर्श, परिवार नियोजन, संचारी व गैर संचारी रोग का स्क्रीनिंग एवं परामर्श, आंख, कान, गला, नाक संबंधित प्रबंधन एवं परामर्श, बुजुर्गो का स्वास्थ्य देखभाल, वाह्य कक्ष सेवा, पैथोलॉजी जांच इत्यादि के बारे में बताया गया. भव्या समन्वयक चंदन कुमार के द्वारा भव्या पोर्टल पर किस प्रकार से मरीज का इलाज किया जाना है पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिला योजना समन्वयक के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर दैनिक एवं मासिक प्रतिवेदन, टेलीमेडिसिन, स्कैन एंड शेयर, दवा, योग, दस्तावेजीकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी. विदित हो लखीसराय जिला हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा विगत माह में कुल सात नये सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का चयन करते हुए जिला में पदस्थापित किया गया है. सीएचओ में ज्वास से रेखा कुमारी, सिरखिंडी से अविनाश कुमार सुधांशु, सिल्वे से सौरव कुमार, बरतारा से आकांक्षा कुमारी प्रथम, नंदनवन से आकांक्षा कुमारी द्वित्तीय, चौकरा से नेहा कुमारी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को आरोग्य मंदिर की सेवाओं की दी जानकारी appeared first on Naya Vichar.