आइटीआइ परीक्षा में पूर्वी हिंदुस्तान में हासिल किया प्रथम स्थान
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के तालदी के रहने वाले सायन नश्कर ने असाधारण सफलता हासिल करते हुए पूरे पूर्वी हिंदुस्तान में आइटीआइ परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सायन को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र सौंपा. सायन के परिवार की आर्थिक स्थिति सशक्त नहीं है. उसकी मां रीना नश्कर आशाकर्मी हैं, जबकि पिता सुब्रत नश्कर तालदी बाजार में छोटी-सी दुकान चलाते हैं. सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने बेटे की शिक्षा को कभी बाधित नहीं होने दिया. सायन ने भी माता-पिता की मेहनत को प्रेरणा बना कर अपनी लगन और प्रतिभा से सफलता की नयी मिसाल कायम की. सायन बचपन से ही मेधावी है. उसने स्कूल की पढ़ाई उत्कृष्ट अंकों से पूरी करने के बाद कैनिंग के बंकिम प्रशासन कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
इसके बाद उसने कैनिंग-एक ब्लॉक स्थित आइटीआइ कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटिंग एंड प्रोग्रामिंग में दाखिला लिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सायन को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मिला प्रशस्ति-पत्र appeared first on Naya Vichar.