छपरा. मानसून के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर निगम ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न एजेंसियों को जल निकासी, सफाई और अतिक्रमण हटाने से संबंधित टास्क सौंपे गये हैं. बैठक में नगर विकास विभाग की छह एजेंसियों ने भी भाग लिया और सभी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बड़े नालों, छोटे नालों, अंडरग्राउंड नालों और मैंनहोल की सफाई का आदेश दिया. उन्होंने सफाई एजेंसी को 10 अप्रैल से ही इस काम को शुरू करने के लिए कहा. इसके साथ ही, जलजमाव की समस्या को लेकर आवश्यक उपायों की समीक्षा भी की गयी.
नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स का हुआ गठन
जल निकासी वाले नालों के ऊपर अतिक्रमण को हटाने के लिए टास्क फोर्स गठित की गयी है. यह टास्क फोर्स कई ग्रुप में विभाजित होगी, जिनके साथ पुलिस बल और मजिस्ट्रेट भी रहेंगे ताकि किसी भी मनमानी को रोका जा सके. यह अभियान एक सप्ताह के भीतर चलाकर अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य रखा गया है.
मिसिंग लिंक को किया जायेगा सुव्यवस्थित
जल निकासी को सुगम बनाने के लिए मिसिंग लिंक वाले हिस्सों में कच्चे नाले का निर्माण कर इंटर कनेक्टेड जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी. इस कदम से जलजमाव की समस्या को दूर करने की कोशिश की जायेगी, जो छोटे-छोटे जाम की वजह से उत्पन्न होती है. कनीय अभियंता को यह कार्य सौंपा गया है.
नवनिर्मित और निर्माणधीन ड्रेनेज सिस्टम को पूर्ण क्षमता में करना होगा व्यवस्थित
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये और निर्माणाधीन ड्रेनेज सिस्टम को पूर्ण क्षमता में कार्यरत किया जाये. बुडको के कनीय अभियंता को इस कार्य के लिए पहले से तैयार रहने के आदेश दिये गये हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.
जल निकासी के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
आपात स्थिति में जलजमाव हटाने के लिए वैकल्पिक उपायों पर भी विचार किया गया. नगर निगम ने जरूरत पड़ने पर पंप किराए पर लेने या नए पंप खरीदने का निर्णय लिया है. इन पंपों का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जायेगा, जहां जलजमाव की समस्या बनी रहती है, खासकर प्रशासनी कार्यालयों में. वहीं मानसून के दौरान मच्छरों के प्रकोप को लेकर भी नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. संक्रामक रोगों से बचने के लिए जलजमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग और टेक्निकल एंटीलार्वा फोगिंग करने के लिए स्वच्छता पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. इस बैठक में उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, बुडको के कनीय अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सारण प्रभात : मानसून से निबटने के लिए निगम ने तैयार किया ब्लूप्रिंट appeared first on Naya Vichar.