रोहतास ट्रेनिंग सेंटर को रोमांचक मुकाबले में दी मात फोटो -21- विजेता टीम के साथ आयोजक. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास द्वारा आयोजित प्रथम जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता-2025 रोमांचक मुकाबलों के बीच संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार और बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी. फाइनल मुकाबले में सासाराम ट्रेनिंग सेंटर के मनीष कुमार ने लगातार 10वें और 12वें मिनट में दो शानदार गोल दागे, जबकि विशाल कुमार ने 33वें मिनट में तीसरा गोल कर टीम की बढ़त मजबूत की. जवाब में रोहतास ट्रेनिंग सेंटर के पंकज कुमार और प्रिंस ने एक-एक गोल कर मुकाबले को रोचक बना दिया, मगर टीम अंततः 3-2 से मुकाबला हार गयी. बालिका वर्ग में भी रोहतास ट्रेनिंग सेंटर की खिलाड़ी ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये. उनके दम पर टीम ने सासाराम ट्रेनिंग सेंटर को 2-0 से शिकस्त दी और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विनय प्रताप सिंह, व्याख्याता डायट के अमित कुमार, आमोद कुमार, उमरेद्र कुमार, मनोज कुमार, जयशंकर कुमार, ऋषि कुमार, प्रभात पाठक, सोनी कुमारी, प्रेम कुमार और राहुल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मंच संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया. समापन अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा (मनीष) ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ग्रीष्मावकाश में निःशुल्क समर कैंप के आयोजन और 50 खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक प्रदान करने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सासाराम हॉकी सेंटर ने दोनों वर्गों में मारी बाजी appeared first on Naya Vichar.